अपना देशउत्तर प्रदेशताज़ातरीन

अमरोहा के जट बाजार में हुआ बड़ा हादसा वेल्डर और युवक की मौत

अमरोहा। नगर के मोहल्ला जट बाजार में वेल्डिंग करते समय दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई आपको बता दें की जट बाजार पुलिस चौकी के सामने कांट रोड निवासी इम्तियाज उम्र 35 वर्ष वेल्डिंग कर रहा था उसके साथ दुकान स्वामी का बेटा नवीन 25 वर्ष भी वेल्डिंग करवा रहा था कि अचानक वेल्डिंग करते समय करंट दौड़ गया जिसके चलते पूरे फर्श में करंट आ गया जिसमें इम्तियाज और नवीन बुरी तरह झुलस गए इम्तियाज ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि नवीन ने अस्पताल पहुंच कर दम तोड़ा इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई हर कोई आश्चर्यचकित था हर कोई गमगीन था इम्तियाज कांट रोड पर वेल्डिंग की दुकान काफी समय से चलाता था उसे क्या पता था कि अचानक पल भर में वह दुनिया से रुखसत हो जाएगा इस घटना के बाद हर कोई इम्तियाज और नवीन को याद कर रहा है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button