अमरोहा के धनौरा दिन दहाड़े व्यापारी से हुई लूट,फायरिंग करते हुए भागने में कामयाब हुए चोर

अमरोहा अमरोहा जिले के मंडी धनोरा थाना में मंडी समिति मार्ग पर मंगलवार की शाम दुकान बंद कर घर जाते समय बाइक सवार तीन बदमाशों ने व्यापारी से रुपए से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए। इतना ही नहीं व्यापारी पीछा करने पर बदमाशों ने फायरिंग भी की। जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। फायरिंग की आवाज सुनते ही आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। लोग मौके की ओर दौड़ेए लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। उधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर आ गई। फिलहाल पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए कॉबिंग शुरू कर दी है।जानकारी के मुताबिक मंडी धनौरा कस्बे के मोहल्ला कंचन बाजार के रहने वाले शैलेंद्र कुमार पुत्र महेंद्र कुमार नगर में ही मंडी समिति मार्ग पर पशु आहार की दुकान चलाते हैं। मंगलवार की शाम वह दुकान बंद कर अपने घर जा रहे थे। जैसे ही उन्होंने दुकान बंद की तभी अचानक एक बाइक पर सवार तीन बदमाश उनके पास पहुंचे और रुपए से भरा बैग छीन लिया। छीना झपटी के दौरान बदमाश फायरिंग करते हुए भाग निकले। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके की ओर दौड़ेए लेकिन तब तक बदमाश बहुत दूर जा चुके थे।घटना के बाद लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी। इसके साथ ही पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने की के लिए काबिंग शुरू कर दी है। उधर जानकारी करने पर धनोरा कोतवाल विनय कुमार ने बताया कि बदमाशों द्वारा दुकानदार का रुपयों से भरा बैग छीनने की जानकारी मिली है। पूछताछ की जा रही हैए जल्द ही घटना का ऽुलासा किया जाएगा। उधर पीड़ित दुकानदार ने बैग में ढाई लाऽ रुपए कैश होने की बात कही है। फिलहाल पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए कॉबिंग शुरू कर दी है।