अमरोहा में कल्यानपुर फाटक के पास ट्रेन कटकर युवक के हुए कई टुकड़े,डिडौली का रहने वाला था मृतक

अमरोहा । देहात थाना क्षेत्र के डिडौली का एक युवक की ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। देहात थाना इलाके में कल्याणपुर रेलवे फाटक के पास शनिवार को यह घटना हुई है। युवक मुरादाबाद.दिल्ली रेलवे लाइन पर किशनगंज से अजमेर जा रही गरीब नवाज एक्सप्रेस की चपेट में आया था।युवक डिडौली का रहने वाला था। ट्रेन के पायलट ने इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी। जिसके बाद जीआरपी और आरपीएफ मौके पर पहुंची। कई टुकड़ों में रेलवे ट्रैक पर पड़े युवक के शव को एकत्र किया। इसके साथ ही शव के आसपास खोजबीन की। युवक की शिनाख्त हो गई है। परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं।परिजनों ने बताया कि वह घर घूमने की बात कह कर गया था। उधर जीआरपी चौकी इंचार्ज माहिर अब्बास जैदी ने बतायाए शनिवार की दोपहर रेलवे के अधिकारियों द्वारा सूचना मिली कि एक युवक का शव क्षत.विक्षत हालत में कल्याणपुर रेलवे फाटक के निकट रेलवे ट्रैक पर पड़ा है। सूचना मिलते ही जीआरपी और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची। युवक के शव को कब्जे में ले लिया। साथ ही बताया कि युवक का शव रेलवे ट्रैक पर कई टुकड़ों में पड़ा था। जिसको एकत्र करवाया गया। जिसके बाद रौते बिलखते परिजन भी मौके पर पहंुचे। जिसके बाद युवक के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी पर रखवा दिया। उसकी पहचान के लिए आसपास के थानों और संबंधित लोगों को उसके फोटो भेजे गए। जिसके बाद युवक की शिनाख्त अमरोहा के डिडौली थाना इलाके के गांव दीपपुर निवासी 25 साल के नदीम पुत्र कल्लू के रूप में हुई। सूचना मिलते ही परिजन भी आ गए। जीआरपी टीम में शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।