अमरोहा सहित पूरे उत्तर भारत में कल से जमकर बरसेगें बादल तीन दिन लगातार बारिश का अनुमान

लखनऊ। पश्चिमी उत्तर प्रेदश के अमरोहा सहित यूपी में 18 और 19 जुलाई को यूपी के कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान है। इससे पहले शुक्रवार को लखनऊ सहित कुछ जगहों पर हल्की बारिश हुई। वहीं कुछ इलाकों में बारिश न होने से सूखा पड़ने के आसार हैं। 20 जिलों में अब तक 20 प्रतिशत बारिश भी नहीं हुई है जिससे बुआई पीछे हुई है। दूसरी तरफ पेयजल का संकट भी पैदा हो सकता है।मुरादाबाद अमरोहा सहित यूपी में मानसून जैसे रूठ सा गया हो लेकिन अब मानसून कल रविवार से जोर पकड़ेगा। जिससे की मुरादाबाद मंडल में किसानों की फसलों का काफी फायदा होगा। शनिवार को लखनऊ में दोपहर होते.होते मौसम बदल गया। पहले आसमान में काले बादल छाए फिर बारिश की शुरुआत हुई। हालांकिए 10.12 मिनट ही बारिश हुई और धूप निकल आई। इससे उमस फिर से बढ़ गई।मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार को रुक.रुककर बारिश होती रहेगी। मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि यूपी में 17 जुलाई से मानसून सक्रिय हो सकता है। मौसम विभाग ने 24 घंटे में 8 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।राजधानी लखनऊ में शनिवार दोपहर बारिश शुरू हुई। बारिश करीब 10 मिनट तक हुई। मौसम विभाग ने आज रुक.रुककर बारिश होने की संभावना जताई है। इससे पहले शुक्रवार को केवल 8 मिनट बारिश हुई। लखनऊ के अलग.अलग इलाकों में 0.2 मिलीमीटर ही बारिश रिकॉर्ड की गई है। अब तक मानसून शुरू होने के बाद लखनऊ में 63.4 मिलीमीटर ही बारिश रिकॉर्ड हुई। जो कि अनुमान से 67/ कम है।