उत्तर प्रदेश में कहीं भी अवैध पार्किंग मिली तो निलंबित होंगे अधिशासी अधिकारी
प्रदेश सरकार के सचिन ने जारी किया आदेश

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने शहरों में अवैध पार्किंग बंद न होने के मामले को गंभीरता से लिया गया है। सरकार ने कहां की सभी नगरीय निकायों को दो दिन में जांच कर ऐसी पार्किंग हर हाल में बंद कराने के निर्देश दिए हैं। यदि इसके बाद भी किसी नगरीय निकाय में अवैध पार्किंग चलती मिली तो नगर पालिका परिषद व नगर पंचायतों में अधिशासी अधिकारी और नगर निगमों में जोनल अधिकारी निलंबित किए जाएंगे। और उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी आज यूपी केसचिव नगर विकास अनिल कुमार की ओर से जारी आदेश में सभी नगर आयुक्तों व अधिशासी अधिकारियों से कहा गया है कि अपर मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री के 25 अगस्त के पत्र में शहरों में अवैध पार्किंग की दो दिनों में गहन जांच कराकर बंद कराने के निर्देश दिए गए थे। इसके बावजूद कई शहरों में अवैध पार्किंग चल रही है। सचिव ने अगले दो दिनों में अपने-अपने नगरीय निकायों में गहनता से जांच कर अवैध पार्किंग बंद कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।