कानपुर में लड़की के बाप ने प्रैमी को लात घूंसो से पीटा,कालेज जाने के बहाने से निकली थी घूमने

कानपुर। नगर में स्थित मोतीझील के बाहर शुक्रवार दोपहर को फिल्मी नजारा देखने को मिला। बाइक सवार दंपती ने बेटी को मोहल्ले के लड़के के साथ देख भड़क गए। लड़के को बीच सड़क गिरा.गिरा कर पीटा। इतना पीटा कि नाबालिग के नाक से खून निकलने लगा और गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों को हिरासत में लिया। मामला स्वरूप नगर थाना क्षेत्र का है। ज्हां पर कॉलेज जाने की बात कह कर ब्वॉयफ्रेंड के साथ घूमते मिली बेटी थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया कि शुक्रवार दोपहर को रायपुरवा निवासी नाबालिग प्रेमी जोड़े मोतीझील घूमने पहुंचे थे। दोनों मोतीझील के सामने एक मैगी की दुकान पर ऑर्डर देकर खड़े ही हुए थे।इसी दौरान वहां से गुजर रहे बाइक सवार दंपती ने अपनी बेटी को पहचान लिया। पिता ने बेटी को डांटते हुए बीच सड़क पर चार.छह थप्पड़ जड़े। जब तक उसके साथ मौजूद प्रेमी कुछ समझ पाताए उसे भी दबोच लिया। बीच सड़क लात.घूंसों से जमकर पीटा।इस दौरान भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने दंपती और प्रेमी जोड़े को हिरासत में लिया। किशोरी की मां ने बताया कि कॉलेज जाने के लिए घर से निकली थी। मोहल्ले के लड़के के साथ मोतीझील घूमने पहुंच गई। इससे गुस्साए पिता ने दोनों को पीटा। प्रेमी जोड़े रायपुरवा के एक ही मोहल्ले में रहते हैं। दोनों में पहले दोस्ती थीए फिर प्यार परवान चढ़ गया। दोनों घर वालों से छिप.छिप कर बाहर एक.दूसरे से मिलने लगे थे। लड़की के माता.पिता ने दोनों को रंगेहाथ पकड़ लिया। इसलिए पिटाई की थी। मगरए दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया। इसके चलते कोई कार्रवाई नहीं की गई।