अपना देशउत्तर प्रदेशताज़ातरीनपूर्वांचलराजनीति
कानपुर में साथ ही वकील को जमानत दिलाने को धरने पर बैठे अधिवक्ता

कानपुर हाल ही में कानपुर नौबस्ता गल्ला मंडी में मतगणना स्थल पर सुरक्षा घेरा तोड़कर अंदर दाखिल हुए वकील को बुधवार शाम को जमानत मिल गई। पुलिस ने हिरासत में लेकर शांतिभंग में वकील का चालान किया था। इससे नाराज साथी वकीलों ने जमानत दिए जाने को लेकर पहले जेल गेट पर फिर दोपहर में वीआईपी रोड जामकर हंगामा किया।मंगलवार शाम को नौबस्ता स्थित गल्ला मंडी में सपाइयों ने ईवीएम में गड़बड़ी को लेकर हंगामा कर दिया था। इसी दौरान चकेरी शिवकटरा निवासी अरविंद कुरील पुलिस के सुरक्षा घेरे को तोड़कर अंदर तक चले गए थे। पुलिसकर्मियों ने उन्हें तुरंत पकड़ लिया था। वकील ने कहा कि वह सपाइयों के साथ वहां आया था। हालांकि पुलिस की जांच में ऐसा कोई सबूत नहीं मिला कि वकील किसी गड़बड़ी के इरादे से अंदर घुसा हो। बुधवार को उसको जमानत न मिलने को लेकर साथी वकीलों ने हंगामा कर दिया।पुलिस कमिश्नरेट लागू होने के बाद एडीसीपी मनीष सोनकर की कोर्ट से वकील अरविंद कुरील को जमानत दे दी गई। जमानत से पहले साथी वकीलों ने जेल रोड को जाम कर दिया था। मामले में पुलिस कमिश्नर ने बताया कि जांच में सामने आया है कि बैरिकेडिंग के पास थोड़ी जगह खाली थी, वहां से अरविंद कुरील अंदर चले गए थे। गड़बड़ी की कोई शंका सामने नहीं आई है।