कानपुर शहर में ताबड़तोड़ चोरी करने वाले गैंग का खुलासा

कानपुर। पनकी पुलिस ने शहर में ताबड़तोड़ चोरी करने वाले गैंग का खुलासा कर दिया है। 19 साल का गैंगस्टर ने शातिर चोरों का गैंग खड़ा कर दिया था और पूरे शहर में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था। पनकी पुलिस ने सरगना समेत तीन चोरों को लाख के माल के साथ गिरफ्रतार कर लिया है। पूछताछ में शातिरों ने आधा दर्जन से अधिक चोरियों का खुलासा किया है।डीसीपी वेस्ट बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि मंगलवार तड़के मुखबिर की सूचना दी। बताया कि गैंगस्टर अनमोल चौहान अपने साथी के साथ चोरी की मोटर साइकिल व चोरी के जेवर समेत अन्य माल ठिकाने लगाने जा रहा है।सूचना पर पनकी पुलिस ने पनकी एल्डिको के पास गम्भीरपुर चौराहा के पास सरगना समेत तीन चोरों को माल समेत दबोच लिया।पूछताछ में तीनों ने अपना नाम डूडा कॉलोनी पनकी रतनपुर निवासी गैंग लीडर 19 साल के गैंगस्टर अनमोल चौहान, गैंग के सदस्य सुंदर नगर पनकी निवासी प्रेम यादव और आवास विकास तीन निवासी राजकुमार उर्फ शेरा को गिरफ्रतार कर लिया। पूछताछ में चोरों ने नौबस्ता और पनकी की दो बड़ी चोरियों समेत छह वारदातों का खुलासा किया है।पनकी पुलिस ने जांच की तो सामने आया कि गैंगस्टर अनमोल चौहान के िखुलाफ लूट और चोरी के आधा दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। वहीं, राजकुमार उर्फ शेरा के िऽलाफ शहर के अलग-अलग थानों में 12 मुकदमे और प्रेम यादव के खुलाफ है। राजकुमार उर्फ शेरा का आपराधिक इतिहास भी पुलिस ऽंगाल रही है।पकड़े गए चोरों के पास से चोरी की दो बाइक, तमंचा, कारतूस और सोने-चांदी के लाखु के जेवरात समेत अन्य माल बरामद हुआ है। शातिर कई बार चोरी के दौरान किसी के जगने या परिवार के आने पर जानलेवा हमला भी कर चुका है।