
नई दिल्ली। आज आईपीएल में एक शानदार मुकाबला देखने को मिल जब कोलकाता के सामने 93 रनों का टारगेट था, जिसे टीम ने पहले 10 ओवर के ऽेल में सिर्फ एक विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। टीम की जीत में शुभमन गिल ने 34 गेंदों पर 48 और प्च्स् डेब्यू कर रहे वेंकटेश अÕयर ने 27 गेंदों पर 41 रन की नाबाद पारी ऽेली।टारगेट का पीछा करते हुए ज्ञज्ञत् की बेंगलुरु के िऽलाफ यह सबसे बड़ी जीत रही। इससे पहले ज्ञज्ञत् ने 2011 में 171 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए बेंगलुरु को (17-3 ओवर में) 9 विकेट से हराया था। आज कोलकाता की टीम सिर्फ 10 ओवर में मुकाबला जीतने में सफल रही।मैच में आरसीबी आज सिर्फ 92 रन ही बना सकी। कोहली एंड कंपनी का कोलकाता के िऽलाफ यह तीसरा सबसे ऽराब प्रदर्शन रहा। इससे पहले 2017 में बेंगलुरु ने केकेआर के िऽलाफ 49 रन बनाए थे और 2008 में बेंगलुरु ज्ञज्ञत् के िऽलाफ 82 रन पर ऑल-आउट हुई थी।विराट कोहली 4 गेंदों पर 5 रन बनाकर आउट हुए। प्रसिद्ध कृष्णा ने कोहली को स्ठॅ आउट कर मैदान से बाहर का रास्ता दिऽाया। हालांकि विराट ने क्त्ै का इस्तेमाल किया, लेकिन वह स्टंप के सामने पाए गए और अपने 200वें मुकाबले में मात्र 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे। देवदत्त पडिक्कल भी बड़ी पारी ऽेलने में नाकाम रहे और 22 रन बनाकर लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर विकेट के पीछे दिनेश कार्तिक को अपना कैच थमा बैठे। बीच मुकाबला ऽेला गया। मैच की शुरुआत त्ब्ठ के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के साथ हुई। त्ब्ठ की टीम 92 रन ही बना सकी और ऑल-आउट हो गई।