तमंचे के बल पर बुलन्दशहर में व्यापारी से देर शाम हुई लूट
तीन नकाबपोश बदमाशों ने लाठी और डंडों से उन पर हमला बोल दिया

बुलंदशहर। आज शाम आठ बजे थाना क्षेत्र में चोला फ्रलाईओवर के पास बाइक से अपने गांव नगलाबंशी जा रहे इलेक्ट्रॉनिक्स एंड गारमेंट शोरूम के संचालक लोकेश सोलंकी के साथ बदमाशों ने मारपीट की। गन प्वाइंट पर लेकर उससे नगदी और लाऽों की कीमत के जेवरात लूट लिए। इसके बाद आरोपी उसे हत्या की धमकी देते हुए धक्का देकर भाग गए। आपकों बता दे कि लोकेश सोलंकी कस्बा ककोड़ में उनकी सोलंकी इलेक्ट्रॉनिक्स एंड गारमेंट के नाम से शोरूम है।रोज की तरह सोमवार देर शाम को करीब साढ़े आठ बजे वह शोरूम को बंद कर बाइक से वापस घर लौट रहे थे। जैसे ही वो चोला फ्रलाईओवर के नीचे से गांव जाने वाले रास्ते पर मुड़े, पहले से ही फ्रलाईओवर की दीवार के सहारे ऽड़े तीन नकाबपोश बदमाशों ने लाठी और डंडों से उन पर हमला बोल दिया।अचानक हुए हमले के कारण उनकी बाइक अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई। बदमाशों ने उन्हें गन प्वाइंट पर लेते हुए उनकी जेब में रऽी 20 हजार की नगदी, तीन तोले की गले की चेन, तीन तोले की सोने की अंगूठी छीन ली। जिसकी कीमत उन्होंने तीन लाऽ रुपए बताई है। बदमाशों ने उनसे मोबाइल और बाइक भी लूट ली।बदमाशों के जाने के बाद राहगीर के मोबाइल से उन्होंने पुलिस और परिजनों को घटना की जानकारी दी। लूट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की धरपकड़ के लिए कांबिंग की। घायल लोकेश को पुलिस थाने लेकर पहुंची। और उनका इलाज कराया और उन्हे हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया।