नगर सहित पूरे अमरोहा जिले में चल रही अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ गजरौला के जनता का फूटा गुस्सा

अमरोहा। नगर सहित पूरे अमरोहा जिले में चल रही अघोषित बिजली कटौती के कारण लोगों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एक तो भीषण गर्मी का प्रकोप वहीं दूसरी माहे रमजान का महीना चल रहा है। इसी से आहत जनता दोपहर और रात के समय होने वाली अघोषित बिजली कटौती से ना तो कर्मचारी कार्यालयों में ढंग से कार्य नहीं कर पा रहे हैं और ना ही घर में रहने वाले महिलाएं और बच्चे सो पा रहे हैं। जिसकी वजह से लोगों का धैर्य अब जवाब देने लगा है। गुरुवार को तमाम लोगों ने एकत्रा होकर बिजली कटौती के ऽिलापफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया साथ ही जल्द समाधन नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। कहा कि पूरे अमरोहा में जगह जगह प्रदर्शन किया जाएगा। इसी के दूसरी और आज अमरोहा के गजरौला स्थित सरस्वती विहार कॉलोनी के लोगों के सब्र का अब बांध टूटने लगा है। बिजली-पानी की किल्लत पर महिलाओं और पुरुषों ने भारी संख्या में एकत्रिात होकर बिजली विभाग के ऽिलापफ जोरदार विरोध् प्रदर्शन किया। साथ ही बताया कि बिजली कटौती के चलते, बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। सुबह व शाम के समय घरेलु कार्यों में भी बिजली गुल रहने से और कम वोल्टेज आने से महिलाएं परेशान है।महिलाओं को घर के काम, खाना बनाने इत्यादि कार्यों के करने में बिना बिजली के कापफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वही लोगों का कहना है कि लंबे समय से बिजली की समस्या से सामना करना पड़ रहा है। कई बार बिजली विभाग के उच्च अध्किारियों से शिकायत भी की गई, मगर कोई सुनवाई नहीं हुई। प्रदर्शन करने वालों में डॉ विनीत कुमार, अंकुर देवल, मोहित कुमार सुरेन्द्र यादव, सतेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, सदानंद राघव, सुरेन्द्र सिंह, यशपाल सिंह, सुंदर सिंह, बिंदर सिंह, अंशु, अंजू देवल, किरण देवी, रुचिका, रेनू, पिंकी, रीना, कोमल नसरीन अंकित समेत आदि लोग मौजूद रहे।