पंजाब में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका भाजपा में शामिल हुए मनप्रीत सिंह

नई दिल्ली । आज पंजाब में पूर्व वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने कांग्रेस पार्टी को अलविदा कह दिया है । राहुल गांधी के नाम आज 2 पन्नों का पत्र लिखने के साथ ही उनका कांग्रेस से नाता टूट गया है। इसके बाद उन्होंने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। उन्होंने आज अपने ट्विटर अकाउंट पर 2 पन्नों के पत्र में मनप्रीत बादल ने राहुल गांधी को लिखा कि जब 7 साल पहले उन्होंने अपनी पीपल्स पार्टी ऑफ पंजाब का कांग्रेस विलय किया था तब यह सोचकर वह पार्टी में आए थे कि कांग्रेस का एक लंबा इतिहास है और इसमें रहकर वे पंजाब और लोगों के हितों की अपनी सोच के मुताबिक सेवा कर पाएंगे लेकिन धीरे-धीरे उनको निराशा हाथ लगने लगी।उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री का काम कोई आसान नहीं रहा ।मैंने यह उस समय संभाला जब पंजाब का खजाना बहुत मुश्किल स्थितियों में था। मैं भी लोकालुभावन नीतियों में पड़ सकता था लेकिन मैंने इस विकट स्थिति को उभारने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि स्थिति किसी भी समय वित्तीय एमरजेंसी की भी आ सकती थी लेकिन मैंने तथ्यों को स्वीकारा और मुश्किल फैसले लिए जो कि उस समय समय की जरूरत थे।उन्होंने कहा कि 15वें फाइनेंस कमिशन के सामने भी मैंने पंजाब का केस रखा और उनसे पंजाब के पक्ष वाली फैसले करवाए। मनप्रीत ने दावा किया कि उन्होंने अकेले ही 50000 करोड़ रुपए सरकारी खजाने में आयोग से दिलवाए।