फोजी ने किया वीडियों वायरल,कहा में आतंकियों से तो लड़ सकता हूं किन्तु दबंगों से नही

बड़ौत। नगर के गांव छछरपुर के एक फौजी का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। उसमें वह अपनी कृषि भूमि पर दबंगों द्वारा किया अवैध कब्जा हटवाने की गुहार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लगा रहे हैं। वायरल वीडियो में फौजी सुनील कुमार कह रहे हैं कि उनकी 23 बीघा कृषि भूमि गांव छछरपुर में है। वर्ष 2019 में इस जमीन का सौदा बावली गांव के लोगों को किया था। बैनामा कराने के दौरान उसे कुछ धनराशि नकद और बाकी चेक से भुगतान किया था, लेकिन चेक बाउंस हो गए। इसके बाद रजिस्ट्री पर स्टे हो गया। आरोप है कि तभी से आरोपितों ने उसकी जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है, जबकि कृषि भूमि पर लगा नलकूप विद्युत कनेक्शन अब भी सुनील कुमार के ही नाम है।वीडियो में सुनील कुमार कहते हैं कि वह आतंकवादियों से लड़ सकते हैं, मगर इनसे नहीं। आरोप है कि आरोपित उत्तफ़ जमीन से आमदनी कर अफसरों को रिश्वत खिला रहे हैं, जबकि उन्हें धक्के खाने पड़ रहे हैं। आरोपित बड़ौत कोतवाली में दर्ज मुकदमे में भी वांछित है। मुख्यमंत्री से विनती कर कहा है कि या तो जमीन दिलवाई जाए या उसकी कुर्की कराई जाए और बिजली कनेक्शन भी कटवाया जाए।