अपना देशउत्तर प्रदेशएक झलकताज़ातरीन
बजरंग दल की शिकायत के बाद टूटने लगा मुरादाबाद रेलवे स्टेशन के सामने मुसाफिरखाना

मुरादाबाद। मुरादाबाद रेलवे स्टेशन के ठीक सामने सड़क की जमीन पर अतिक्रमण करके बना मुसाफिरखाना टूटने लगा है। राष्ट्रीय बजरंग दल ने महीनाभर पहलेमुसाफिरखाने के गेट पर प्रदर्शन किया था। बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष रोहन सक्सेना ने कहा था कि पूरे शहर में अतिक्रमण तोड़ रहे नगर निगम को रेलवे स्टेशन के ठीक सामने खड़ा अतिक्रमण नजर क्यों नहीं आता।
बजरंग दल ने चेतावनी दी थी कि यदि नगर निगम ने मुसाफिरखाने के अतिक्रमण को नहीं तोड़ा तो बजरंग दल खुद छैनी हथौड़ा लेकर मुसाफिरखाने पर पहुंचेगा। इसके बाद नगर निगम की टीम ने मुसाफिरखाने पर पहुंचकर लाल निशान लगाए थे। बुध बाजार में नगर निगम का बुलडोजर गरजता देख मुसाफिखाने से भी अतिक्रमण हटने लगा है। मुसाफिरखाने की कमेटी ने खुद ही अतिक्रमण तुड़वाना शुरू कर दिया है।मुसाफिरखाने की छत पर सिलसिलेवार तरीके से अतिक्रमण को हटाने का काम शुरू किया गया है। हालांकि इसकी रफ्तार बेहद सुस्त है। पूरी-पूरी दुकानें और मुसाफिरखाने के नीचे बने होटल अतिक्रमण की जद में आ चुके हैं। जिन पर नगर निगम लाल निशान लगा चुका है।