बांदा कोर्ट में निकला अनोखा जानवर मची भगदड़

बांदा आज जनपद मुख्यालय के कर्ट परिसर में अचानक एक दुर्लभ प्रजाति का जीव आ गया। जिसे देखकर अधिवक्ताओं में हड़कंप मच गया। ज्यादातर अधिवक्ता अपना अपना चेंबर छोड़कर भाग गए। इस बीच सूचना पाकर मौके पर पहुंचकर वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू करके उसे पकड़ कर कुछ दूरी पर ले जाकर छोड़ दिया।बताया जा रहा है कि कोर्ट परिसर में अधिवक्ता अपने बस्ते में थे। तभी नई बिल्डिंग के पास स्थित पानी की टंकी के पीछे एक विलुप्त प्रजाति का जानवर दिखाई पड़ा। जिसे देखकर हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर वकील अपना चेंबर छोड़कर इधर-उधर भागने लगे।इसी बीच किसी अधिवक्ता ने वन विभाग को घटना की जानकारी दी। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर उस जानवर को पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया। वन विभाग ने उक्त जानवर को दुर्लभ प्रजाति का बताया है। हालांकि अभी ये पता नहीं लगा है कि ये यहां कहां से आये और पानी की टंकी में क्या कर रहा था।धवक्ता चिंतामणि ने बताया कि कि हम लोग सभी अपने अपने बस्ते पर बैठे थे तभी कुछ लोगों ने देखा कि टंकी के अंदर दुर्लभ प्रजाति का कोई जानवर बाहर निकलने की कोशिश कर रहा है लेकिन निकल नहीं पा रहा है। देखते-देखते कचहरी परिसर में वकीलों की भीड़ लग गई ।इतना खतरनाक दिख रहा है किसी की हिम्मत नहीं पड़ रही है उसके करीब जाएं और देखें कि कौन सा जानवर है। सैकड़ों वकीलों ने देखा लेकिन बता नहीं पा रहे हैं कि जानवर किस प्रजाति का है और यहां पर कैसे आया। वन विभाग को सूचना कर दिया था जिसके बाद उसने रेस्क्यू करके जानवर को निकाल लिया है और बता रहे हैं कि पास के किसी जंगल में इसको छोड़ देंगे।