अपना देशउत्तर प्रदेशएक झलककविता-कहानीकोविड-19खेल-खिलाडीचाय पर चर्चाताज़ातरीनपूर्वांचलराजनीतिविडियो न्यूज़विदेश

बीजेपी नेताओं की सुरक्षा पर गृह मंत्रालय सख्त, बंगाल सरकार को लिखा पत्र

09सितंबर2021

पश्चिम बंगाल में बीजेपी नेताओं की सुरक्षा को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव को पत्र लिखा है. पत्र में स्पष्ट तौर पर 61 बीजेपी नेताओं की लिस्ट देते हुए कहा गया है कि इन नेताओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए. गृह मंत्रालय सूत्रों के मुताबिक पश्चिम बंगाल सरकार को यह पत्र 31 अगस्त को भेजा गया था. मंत्रालय के इस 3 पेज के पत्र में 61 नेताओं के नाम शामिल थे जिनमें फिल्म अभिनेता और बीजेपी में शामिल हुए मिथुन चक्रवर्ती, बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह समेत अनेक अहम नाम शामिल हैं. पत्र में पश्चिम बंगाल सरकार को निर्देशित किया गया कि इनमें से अधिकांश नेताओं को केंद्र सरकार द्वारा सुरक्षा मुहैया कराई गई है. साथ ही राज्य सरकार भी वीआईपी सुरक्षा के प्रोटोकॉल के हिसाब से राज्य में इन लोगों को सुरक्षा मुहैया कराए. केंद्रीय गृह मंत्रालय का यह पत्र 31 अगस्त हो भेजा गया था और इसके फौरन बाद 7 सितंबर की रात पश्चिम बंगाल के बैरकपुर इलाके से बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह के आवास पर दो से तीन देसी बम फेंके गए. हालांकि इन बमों के प्रयोग से सांसद अर्जुन सिंह को कोई नुकसान नहीं पहुंचा लेकिन इससे सुरक्षा व्यवस्था पर जरूर सवाल खड़े हो गए. ध्यान रहे कि पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था अपने आपमें एक ज्वलंत मुद्दा है और इस मुद्दे को लेकर कई बार केंद्र और राज्य सरकार के बीच तलवारे भी खींच चुकी है. जहां एक तरफ पश्चिम बंगाल की ममता सरकार केंद्र सरकार पर राज्य को जानबूझकर परेशान करने का आरोप लगाती है वहीं दूसरी तरफ केंद्र सरकार का तर्क होता है कि राज्य में अनेक स्थानों पर कानून व्यवस्था पूरी तरह से ताक पर रखकर काम होता है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button