उत्तर प्रदेशताज़ातरीन

बुलंदशहर जनपद के शिव कॉलोनी निवासी अजय कुमार हत्याकांड का हुआ खुलासा चार आरोपी भेजे गए जेल

बीती 29 नवंबर को घर से गायब हो गया था छात्र

बुलंदशहर  । बुलंदशहर जनपद के शिव कॉलोनी के रहनेअपह्रत अजय कुमार हत्याकांड में संलिप्त 04 हत्यारोपी थाना शिकारपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार, कब्जे/निशांदेही पर आलाकत्ल ब्लेड व मृतक का अर्धजला आधार कार्ड व कपडे के टुकडे बरामद बीते 29 नवंबर को को थाना शिकारपुर क्षेत्र के मौ0 शिवकालोनी निवासी प्रमोद कुमार शर्मा पुत्र हरिराम शर्मा द्वारा अपने पुत्र अजय कुमार शर्मा (उम्र करीब-25 वर्ष) के घर से बुलंदशहर जाने की बात कहकर गायब होने के संबंध में थाना शिकारपुर पर गुमशुदगी दर्ज करायी गयी थी तथा वादी द्वारा दिनांक 1 दिसंबर को को थाना शिकारपुर पर मुअसं-445/21 धारा 365 भादवि बनाम 1.गोल्डी उर्फ दीपांशु पुत्र विजय शर्मा निवासी मौ0 मूर्ति विहार थाना शिकारपुर 2.लोकेश उर्फ भाटी पुत्र टीटू निवासी ग्राम तैय्यबपुर थाना शिकारपुर 3.शिवम पुत्र नामालूम निवासी खुर्जा बस स्टैण्ड मौ0 मुफ्तीवाडा थाना शिकारपुर 4.सागर ठाकुर पुत्र नामालूम निवासी हाथरस, 5.सागर ठाकुर पुत्र नामालूम निवासी फरीदाबाद हरियाणा, 6.सुमित पुत्र पप्पू निवासी तैय्यबपुर थाना शिकारपुर बुलंदशहर, 7. हनी शर्मा पुत्र नामालूम निवासी नामालूम के विरूद्ध पंजीकृत कराया गया।उपरोक्त घटना के शीघ्र अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर संतोष कुमार सिंह के निर्देशन अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी शिकारपुर के कुशल नेतृत्व में थाना प्रभारी शिकारपुर को निर्देशित किया गया था। थाना प्रभारी शिकारपुर मय पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 05-12-2021 को घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना मे सलिप्त 04 अभियुक्तों उनके घरों से प्रातः गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार अभियुक्तों से हुई पूछताछ एवं विवेचना/कार्यवाही में ज्ञात हुआ कि दिनाँक 29/11/21 को अपहृत अजय कुमार पुत्र प्रमोद कुमार निवासी मौ0 मूर्ति विहार कस्वा व थाना शिकारपुर बुलन्दशहर को उसके दोस्त गोल्डी उर्फ दीपान्शू शर्मा द्वारा अपनी शादी की पार्टी देने हेतु घर से बुलाकर जंगल ग्राम तैयबपुर स्थित अभियुक्त सुमित की ट्यूबवेल के पास ले जाकर शादी की पार्टी के दौरान पुरानी रंजिश व पैसे के लेनदेन को लेकर कहासुनी होने पर अभियुक्त गोल्डी, शिवम, सुमित व हनी द्वारा अन्य साथियों के साथ मिलकर बदला लेने के लिए ब्लेड से गर्दन रेतकर निर्मम हत्या कर सबूत मिटाने के उद्देश्य से अजय शर्मा केकपडे उतारकर नग्न अवस्था मे काली नदी के पुल से नदी मे फैक दिया था। अभियुक्तों की निशांदेही पर मृतक अजय शर्मा के शव को निरन्तर तलाश किया जा रहा है। पंजीकृत अभियोग में धारा 302,201,120बी,34 भादवि की वृद्धि की गयी है।अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना शिकापुर पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है। जिसके बाद लोगों ने चैन की सांस ली है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button