बेगम नूरबानो के भाई नवाब अलाउद्दीन अहमद खां उर्फ दुर्रू मिया का इंतिक़ाल

रामपुर। पूर्व सांसद बेगम नूरबानो के बड़े भाई और पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां के मामू नवाब अलाउद्दीन अहमद खां उर्फ दुर्रू मियां का इंतकाल हो गया है। उनके निधन से रामपुर के शाही परिवार में गम का माहौल है। उनका दफन गुरुवार को लोहारू में होगा। रामपुर से काफी संख्या में लोग लोहारू रवाना हो गए हैं नवाब अलाउद्दीन अहमद खां कुछ समय से बीमार थे। उनकी उम्र 84 साल थी। वो लोहारू के अंतिम शासक व पंजाब हिमाचल के राज्यपाल रहे नवाब अमीन उद्दीन अहमद खां के बेटे थे। उन्होंने अपनी जिंदगी में गरीब और बेसहारा लोगों की निस्वार्थ मदद की और उनका इलाज भी कराया इसीलिए रामपुर वासी आज उनको याद करके गमगीन है मरहूम पर्रु मियां राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे नवाब एमाद् उद्दीन अहमद खां उर्फ दुर्रु मियां और रामपुर की पूर्व सांसद बेगम नूरबानो के सगे भाई थे। लोहारू नाइन गन सेल्यूट स्टेट थी। पूर्व राष्ट्रपति फ़ख़्रउद्दीन अली अहमद, शायर मिर्ज़ा गालिब, दाग़ देहलवी, जमील उद्दीन आली व पडौदी के शासक नवाब इब्राहीम अली खां का संबंध भी बेगम नूरबानो के खानदान से है। पर्रु मियां के इंतकाल से गमज़दा बेगम नूरबानो, नवेद मियां और हमजा मियां देर रात्रि लोहारू के लिए रवाना हो गए हैं। उनका दफन गुरुवार को दोपहर चार बजकर बीस मिनट पर लोहारू में होगा।