बेसिक शिक्षको को मिले प्रतिकर अवकाश: शाहनवाज़ खान सैफी साबरी

अमरोहा! आज दिनांक 23/8/2022 को विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन अमरोहा एवम जूनियर शिक्षक संघ अमरोहा दुवारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमरोहा श्रीमती गीता वर्मा जी मिला संघ के दुबारा मांग की गई कि बीएलओ दुबारा जो राजकीय अवकाश इतवार में ड्यूटी की जाती हैं उसके बदले में प्रतिकर अवकाश मिलता है पूर्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमरोहा श्री गौतम प्रशाद जी दुबारा दिनां08/02/2018 को अवकाश का पत्र निर्गत हो चुका है और बाकी जिलों में हापुड़ मुरादाबाद बिजनोर आगरा रामपुर गाजियाबाद अधिकतर जनपदों में अवकाश हो चुका है जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जनपद अमरोहा श्रीमती गीता वर्मा जी ने आस्वासन दिया कि इस पर उचित कार्यवाही की जाएगी ज्ञापन देने बालो में शाह नवाज़ खान सैफी साबरी जिलाध्यक्ष विशिष्ट बीटीसी अमरोहा विकास चौहान जिलाध्यक्ष जूनियर शिक्षक संघ अमरोहा राजदीप सिंह सिरोही देवराज सिंह डॉ विवेक शर्मा हाजी नदीम नीरज कुमार यादव जिला सरपरस्त डॉ मुकेश कुमार पंवार मंडल अध्यक्ष विशिष्ट बीटीसी मुरादाबाद आदि उपस्थित थे