अपना देशउत्तर प्रदेशताज़ातरीन

बॉलीवुड के सिंगर केके सिहं का हार्डअटैक के कारण हुआ निधन

नई दिल्ली। बॉलीवुड सिंगर केके का मंगलवार को कोलकाता में लाइव कंसर्ट के दौरान हार्ट अटैक से निधन हो गया। 53 साल के ज्ञज्ञ कोलकाता में एक कार्यक्रम में परफॉर्म कर रहे थे। उसी दौरान मंच पर ही उनकी तबीयत ऽराब हो गई और वे बेहोश होकर मंच पर ही गिर पड़े। घटना देर शाम 7 बजे की है। अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।3 अगस्त 1968 को दिल्ली में जन्में मशहूर प्लेबैक सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ को इंडस्ट्री में केके नाम से जाने जाते हैं। उन्होंने हिंदी ही नहीं तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, मराठी, बंगाली और गुजराती फिल्मों के लिए भी गाने गाए हैं। फिल्मों में ब्रेक मिलने से पहले केके ने करीब 35000 जींगल्स गाए थे।अगर केके की बॉलीवुड में एंट्री की बात करें तो उन्होंने श्माचिसश् फिल्म के छोड़ आए हमश् गाने से डेब्यू किया था। फिल्म श्हम दिल दे चुके सनमश् के गाने तड़प तड़प से बड़ा ब्रेक मिला था। इसके अलावा केके ने यारों पल कोई कहे कहता रहे मैंने दिल से कहा, आवारापन बंजारापन, दस बहाने, जब सीश्, ऽुदा जानेऔर दिल इबादत,तू ही मेरी शब हैजैसे तमाम ऽूबसूरत गाने गाए हैं।साल 2000 में केके को फिल्म हम दिल दे चुके सनम के श्तड़प-तड़पश् गाने के लिए बेस्ट प्लेबैक सिंगर का आवार्ड गिल्ड फिल्म आवार्ड मिला था। 2008 में भी ओम शांति ओम फिल्म के श्आंऽों में तेरीश् और 2009 में बचना ए हसीनो फिल्म के श्ऽुदा जानेश् के लिए बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवार्ड मिला।2021 में केके को मिर्ची म्यूजिक अवार्ड से सम्मानित किया गया था। उन्होंने दिल्ली के माउंट सेंट मेरी स्कूल से पढ़ाई की। वहीं ग्रेजुएशन किरोड़ीमल कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी से किया था। 1999 में क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम को सपोर्ट करने के लिए केके ने श्जोश ऑफ इंडियाश् गाना गाया था। उनके इस गाने में कई भारतीय क्रिकेटर भी नजर आए थे। केके ने म्यूजिक एलबम श्पलश् से अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button