अपना देशउत्तर प्रदेशताज़ातरीन
मामूली विवाद में भाई-बहन ने मारा महिला की पेट में चाकू
मामूली विवाद में भाई बहन ने मारा महिला के पेट में चाकू महिला को घायल अवस्था मैं कराया अस्पताल में भर्ती

बुलंदशहर नगर के गांव सुलैला में भाई बहन ने गाली गलौज का विरोध करने पर महिला के पेट में चाकू मार दिया। महिला को मरा समझकर छोड़ कर फरार हो गए। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। कई जगहों पर छापेमारी नरसेना थाना क्षेत्र के बुगरासी चौकी के गांव सुलैला निवासी मिठठन सिंह पुत्र तिरखा ने मुकदमा दर्ज कराया और बताया कि शुक्रवार को उसकी पत्नी मुनेश देवी घर पर कार्य कर रही थी तभी पड़ोस के ही भाई बहन ने घर में आकर गाली-गलौज शुरू कर दी।विरोध करने पर उसकी पत्नी मुनेश के पेट में चाकू मार दिया और सिर पर मूसली से वार किया। महिला जब बेहोश होकर नीचे गिर गई तो आरोपी मृत समझ छोड़कर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। परिजनों ने घायल मुनेश देवी को स्याना के अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। थाना प्रभारी के एल शर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।