खेल-खिलाडीताज़ातरीन

मुंबई कि लगातार छठी हार से बना नया इतिहास

नई दिल्ली प्रीमियर लीग के 26वें मुकाबले में ब्रेबोन स्टेडियम में खेले गए मैच में लखनऊ ने मुंबई को 18 रनों से हरा दिया। मुंबई की इस हार से आज ने एक नया इतिहास रख दिया उपर है आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम बनी मुंबई में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने केएल राहुल के शानदार 101 रनों के दम पर 4 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए थे लेकिन 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर केवल 181 रन बना पाई। मुंबई की ये लगातार छठी हार है और अब प्लेआफ में पहुंचना उसके लिए बेहद मुश्किल नजर आ रहा ह200 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की तरफ से रोहित शर्मा और इशान किशन ने पारी की शुरुआत की लेकिन टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दिला पाए। मुंबई को पहला झटका कप्तान के रूप में लगा। उन्हें आवेश खान ने डीकाक के हाथों कैच कराया। उन्होंने 6 रन बनाए। दूसरे विकेट के रूप में डेवाल्ड ब्रेविस आउट हुए। उन्हें आवेश खान ने दीपक हुड्डा के हाथों कैच कराया। उन्होंने 13 गेंदों पर 31 रन की पारी खेली। मुंबई को तीसका झटका इशान किशन के रूप में लगा, उन्हें स्टोइनिस से क्लीन बोल्ड किया। उन्होंने 13 रन बनाए। मुंबई को चौथा झटका तिलक वर्मा के तौर पर लगा, उन्हें 26 रन के स्कोर पर होल्डर ने बोल्ड किया। सूर्यकुमार यादव के रूप में मुंबई को 5वां झटका लगा, उन्हें बिश्नोई ने गौतम के हाथों कैच कराया। उन्होंने 37 रन की पारी खेली। फैबियन एलन के रूप में मुंबई को छठा झटका लगा, उन्हें आवेश खान ने चमीरा के हाथों कैच कराया। उन्होंने 8 रन बनाएटास हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने केएल राहुल की नाबाद 101 रन की पारी की बदौलत मुंबई के सामने 200 रनों का लक्ष्य रखा। इससे पहले लखनऊ की तरफ से हर बार की तरह पारी की शुरुआत केएल राहुल और क्विवंटन डीकाक ने की। दोनों ने टीम को तेज शुरुआत दी लेकिन छठे ओवर में डीकाक के रूप में टीम को पहला झटका लगा। उन्हें डेब्यू कर रहे फैबियन एलन ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। उन्होंने 24 रन की छोटी से पारी खेली। टीम को दूसरा झटका मनीष पांडे के रूप में लगा उन्हें 38 रन के स्कोर पर मुरुगन अश्विन ने बोल्ड कर दिया। लखनऊ को तीसरा झटका स्टोइनिस के रूप में लगा उन्हें उनादकट ने रोहित के हाथों कैच कराया। उन्होंने 10 रन बनाए। लखनऊ को चौथा झटका दीपक हुड्डा के रूप में लगा। उन्हें उनादकट ने इशान किशन के हाथों कैच कराया। उन्होंने 15 रन बनाए।मुंबई और लखनऊ के टीम में आज के मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया गया है। मुंबई ने बेसिल थंपी की जगह पर फाबियान एलन के प्लेइंग इलेवन में जगह दी है जबकि लखनऊ ने कृष्णप्पा गौतम की जगह मनीष पांडे को मौका दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button