मुरादाबाद में इस बार यूपी बोर्ड में छात्रों को मिलेगी बारकोड लगी कापियां

मुरादाबाद। यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल को रोकने के लिए इस बार परीक्षार्थियों को बार कोड लगी उत्तर पुस्तिकाएं दी जाएंगी। उत्तर पुस्तिकाएं सिली हुई भी होंगी। ताकि इन्हें कोई बदल न सके।मुरादाबाद जिले में इस बार हाईस्कूल के 44 हजार और इंटरमीडिएट के 41 हजार परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इनके लिए 120 परीक्षा केंद्रों की लिस्ट जारी की गई है। जिले के 8 और विद्यालयों ने परीक्षा केंद्र बनने का दावा डीआईओएस के समक्ष पेश किया है। डीआईओएस अरुण कुमार द्विवेदी ने बताया कि परीक्षा केंद्रों की सूची नोटिस बोर्ड पर लगाकर सभी विद्यालयों से इस पर आपत्ति और दावे मांगे गए हैं। आपत्ति और दावे आने के बाद डीएम की अध्यक्षता वाली कमेटी इनका निस्तारण करेगी। इसके बाद 20 दिसंबर तक जिले के परीक्षा केंद्रों की फाइनल लिस्ट जारी कर दी जाएगी। डीआईओएस ने बताया कि अभी तक 8-10 दावे और आपत्ति प्राप्त हो चुके हैं।मुरादाबाद में पिछली बार बोर्ड परीक्षाओं में सामूहिक नकल पकड़ी गई थी। मुरादाबाद जिले में ठाकुरद्वारा के बीएस इंटर कॉलेज में हाईस्कूल की उत्तर पुस्तिकाएं कॉलेज से सटे डिग्री कॉलेज में सॉल्व हो रही थीं। मौके पर 26 सॉल्वर पकड़े गए थे। स्कूल प्रिंसिपल से लेकर दूसरा कई स्टाफ भी इस ऽेल में शामिल था। शिक्षा मंत्री के गृह मंडल में पकड़ी गई इस सामूहिक नकल से विभाग की अच्छी ऽासी बदनामी भी हुई थी।यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल को रोकने के लिए इस बार परीक्षार्थियों को बार कोड लगी उत्तर पुस्तिकाएं दी जाएंगी। उत्तर पुस्तिकाएं सिली हुई भी होंगी। ताकि इन्हें कोई बदल न सके।मुरादाबाद जिले में इस बार हाईस्कूल के 44 हजार और इंटरमीडिएट के 41 हजार परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इनके लिए 120 परीक्षा केंद्रों की लिस्ट जारी की गई है।