मैनपुरी में टिकट ना मिलने से परेशान कांग्रेसी नेता ने श्री आत्महत्या करने की धमकी

मैनपुरी आज मैनपुरी के किशनी विधानसभा क्षेत्र से टिकट नहीं मिलने पर कांग्रेस नेता ने रविवार शाम को पार्टी जिला कार्यालय पर आत्मदाह करने की धमकी दी। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कांग्रेस नेता को समझाकर घर भेज दिया। कांग्रेस नेता ने पार्टी के कुछ नेताओं पर पांच-पांच लाख रुपये लेकर टिकट दिलाने का आरोप लगाया। किशनी विधानसभा क्षेत्र से रविवार को कांग्रेस ने डॉक्टर विजय नरायन सिंह को प्रत्याशी घोषित किया है। शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष दीपचंद्र भारती भी किशनी विधानसभा क्षेत्र से टिकट की दावेदारी कर रहे थे। टिकट नहीं मिलने की जानकारी होते ही दीपचंद्र रविवार शाम करीब छह बजे कांग्रेस कार्यालय पहुंच गए। उन्होंने कार्यालय परिसर में खड़ी कार से गैस का पाइप निकालने के बाद माचिस हाथ में लेकर आत्मदाह की धमकी दी। कार्यालय के पास में रहने वालों ने शोर मचाते हुए पुलिस को सूचना दे दी। सूचना मिलते ही सीओ सिटी अमर बहादुर सिंह, कोतवाली पुलिस सहित फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंच गई। कांग्रेस के नेता भी कार्यालय पहुंच गए।