राजधानी दिल्ली में एक मां ने बेटें को पीट-पीटकर मार डाला
राजधानी दिल्ली में एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया

दिल्ली एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। इसमें एक मां अपने दो बच्चों को बेरहमी से पीटते हुई दिख रही है। 53 सेकेंड का यह वीडियो दिल्ली का है। सीसीटीवी में रिकॉर्ड तारीख के मुताबिक घटना इसी साल 19 सितंबर की है। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया पर मामले का वीडियो शेयर करते हुए कार्रवाई की बात कही हैवीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला अपने 5-6 साल के बच्चे को बेरहमी से पीट रही है। वह बच्चे के सीने, सिर, पैर और पीठ जहां-तहां दोनों हाथों से मार रही है। उसके बाल खींच रही है, गला दबा रही है। बच्चा खुद को बचाने के लिए कभी हाथ तो कभी पैर सामने करता है, लेकिन उसकी मां उसे मारते नहीं थक रही है।पास ही एक दूसरी महिला भी मौजूद है जो उसे मारने से रोकती है। उससे वह सवाल भी करती है क्यों मार रही हो..छोड़ दो वह बच्चा है, लेकिन वह उसकी एक नहीं सुनती।महिला की बेरहमी यहीं नहीं खत्म होती। उसके पास में ही करीब डेढ़-दो साल का दूसरा बच्चा भी मौजूद है जो अपने बड़े भाई के रोने की आवाज सुनकर खुद भी रोने लगता है। मां बड़े बेटे को मारने के बाद वापस मुड़ती है और मासूम को भी पटक-पटक कर मारने लगती है। एक बार तो ऐसा लगा कि वो उसे उठाकर जमीन पर पटक देगी। मां अपने दोनों बच्चों को क्यों मार रही है, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।हम पुलिस को नोटिस जारी कर रहे हैं, इस महिला के खिलाफ FIR दर्ज करवाएंगे और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे।