अपना देशउत्तर प्रदेशचाय पर चर्चाताज़ातरीनपूर्वांचलराजनीति
समाजवादी पार्टी में मची उथल-पुथल शिवपाल और आजम और ओवैसी आ सकते हैं एक साथ

- लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में हार के बाद से ही समाजवादी पार्टी में उथल-पुथल चल रही है। अब सपा प्रमुख अखिलेश यादव को फिर से बड़ा झटका लग सकता है। खबर आ रही है कि चाचा शिवपाल यादव के बाद आजम खान भी नाराज चल रहे हैं और दोनों नेता एक साथ आ सकते हैं। और बताया जा रहा है यूपी में राजनीति को नया आयाम देने के लिए उनके साथ ओवैसी भी आ सकते हैं चर्चाओं का बाजार गर्म है ऐसा देखा जा रहा है कि दोनों ही दिक्कत ओवैसी के साथ आते हैं तो उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक नया इतिहास लिखा जाएगा बताया जा रहा है कि आजम के करीबी नेता शिवपाल के संपर्क में हैं और आने वाले समय में दोनों नेता एक खेमे में आ सकते हैं।प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रमुख शिवपाल सिंह यादव को लेकर फिलहाल भारतीय जनता पार्टी जल्दबाजी में नहीं दिख रही है। इसलिए समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान की नाराजगी की खबरों के बीच सियासी गलियारों में यह चर्चा जोरों पर है कि जल्द शिवपाल व आजम एक साथ आ सकते हैं।इस चर्चा को बल इसलिए मिल रहा है, क्योंकि आजम के करीबी शिवपाल के संपर्क में हैं। शिवपाल जल्द ही जेल में आजम से मिलने जा सकते हैं। वहीं, पार्टी का एक धड़ा यह मान रहा है कि आजम की नाराजगी केवल दबाव बनाने के लिए है। वह राज्यसभा व एमएलसी सीटों में अपने लोगों को समायोजित करवाना चाहते हैं।आजम खान के मीडिया प्रभारी फसाहत अली खान ने रविवार को रामपुर में पार्टी के एक कार्यक्रम में अखिलेश यादव पर गंभीर आरोप लगाए थे और कहा था कि अखिलेश यादव ने पिछले ढाई साल में आजम को जेल से छुड़ाने के लिए कोई आंदोलन नहीं किया। इसके बाद से ही सपा में दरारें पड़ने की आशंका तेज हो गई है। हालांकि बाद में फसाहत अली ने यह भी कहा कि यह उनका ‘निजी दर्द’ है और वह आजम खान से कहेंगे कि अब फैसला लेने का वक्त है।