सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय टीम 2 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया से होगा महा मुकाबला

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी में खेले जा रहे अंडर 19 विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले तय हो चुके हैं। दूसरे क्वार्टर फाइनल में शनिवार को भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। अब आपके टीम का मुकाबला 2 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा इससे पहले इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान की टीमों ने अंतिम चार में जगह पक्की की थीपूरी दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को शनिवार को खेले जाने वाले मुकाबले का इंतजार था। इस मैच में डिफेंडिंग चैंपियन बांग्लादेश का सामना भारत से था। पिछले टूर्नामेंट में बांग्लादेश की टीम ने भारत को ही हराकर खिताब अपने नाम किया था। शनिवार को मुकाबले में ऐसा कुछ नहीं हुआ और अब तक अजेय रही भारतीय टीम ने महज 111 रन पर बांग्लादेश को समेटने के बाद 5 विकेट से जीत हासिल की।सबसे पहले साउथ अफ्रीका को हराते हुए सेमीफाइनल का टिकट इंग्लैंड की टीम ने हासिल किया। इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ शानदार जीत के साथ अफगानिस्तान ने अपनी जगह अंतिम चार में बनाई। आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को मात देकर उसे टूर्नामेंट से बाहर कर सेमीफाइनल में जगह बनाया। आखिरी मुकाबले में भारत ने पिछली बार की चैंपियन बांग्लादेश को मात देकर सेमीफाइनल का टिकट पक्का