अपना देशउत्तर प्रदेशचाय पर चर्चापूर्वांचलराजनीति

आशीष की जगह अतीक आरोपी होता तो बुल्डोजर चलवा देती योगी सरकार- ओवैसी

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को किसान इंटर कॉलेज में आयोजित शोषित वंचित सम्मेलन में भाजपा के खिलाफ अपनी जमकर भड़ास निकाली।ओवैसी ने लखीमपुर खीरी में हुए हिंसात्मक बवाल में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी का नाम लेते हुए कहा कि वो मिश्रा है और उच्च जाति के हैं।चुनाव करीब है और उनको उच्च जाति के वोट नहीं मिलेंगे।अगर आशीष की जगह अतीक उनका नाम होता तो क्या वो उनके घर पर बुल्डोजर नही चलावाते।प्राप्त जानकारी के अनुसार बलरामपुर में ओवैसी ने कहा कि केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे आशीष पुलिस हिरासत रहते हुए भी दिन में 8-8 बार नाश्ता किए जैसे वो ससुराल में हो।ओवैसी ने तंज मारते हुए कहा कि लखीमपुर खीरी में किसानों को गाड़ी से कुचल कर मारने वाले के पिता अजय मिश्रा टेनी को मोदी जी मंत्री पद से क्यों नही निकालते,आशीष के अब्बाजान को क्यों नहीं हटाते,योगी जी अब्बाजान का नाम अजय है,अगर अतीक नाम होता तो घर पर बुल्डोजर चल जाता।ओवैसी ने इन हालतों के मद्देनजर मुसलमानों से एकजुट होने का आह्वान किया।ओवैसी ने यूपी सरकार के कामकाज के दावे पर हमला करते हुए कहा कि मनकापुर से साद्ल्लाह नगर तक 25 किलोमीटर सड़क में 5 हजार गड्ढे हैं और योगी जी की सड़कों की यही सच्चाई है।ओवैसी ने कहा कि अब तक आपने तमाम दलों को वोट दिया क्योंकि आपके पास कोई विकल्प नहीं था।अब विकल्प के रूप में एआईएमआईएम ने डॉ.अब्दुल मन्नान को उतारा है। यूपी के मुसलमानों के वोट की अहमियत नहीं रही।अपनी ताकत दिखाने के लिए मजलिस को वोट देना पड़ेगा।आपने वर्षों गैरों को वोट दिया, लेकिन इस बार मजलिस आपकी अपनी पार्टी है. इन्साफ कायम करने के लिए मजलिस को वोट दें।ओवैसी ने कहा कि अपनी ही पार्टी से दो बार विधायक रहे पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी के लिए अखिलेश यादव नही बोलते हैं।ख्वाब देखना शुरू करो कि अपना भी कोई नेता हो।यूपी की जेलों में 27 फीसदी मुसलमान बंद हैं।हर समाज का नेता है, लेकिन उत्तर प्रदेश के मुसलमानों का कोई नेता नहीं है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button