आईपीएल में कोलकाता ने दिल्ली को 3 विकेट से हराकर क्या फाइनल में प्रवेश
शुक्रवार को फाइनल में चेन्नई से मिलेगी कोलकाता की टीम

नई दिल्ली। आज आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 3 विकेट से हराकर फाइनल में किया प्रवेश आपको बता दें इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला बेहद ही रोमांचक रहा। कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को आखिरी ओवर तक खिंचे मुकाबले में हराकर फाइनल में जगह पक्की की। यह महज तीसरा मौका है जब कोलकाता की टीम को फाइनल का टिकट हासिल हुआ है। लेकिन यह बात भी कमाल की है कि दोनों ही बार टीम ने आइपीएल की ट्राफी जीती थी। शानदार मुकाबले में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 136 रन का स्कोर बनाया था जिसे कोलकाता के बल्लेबाजों ने 7 विकेट के नुकसान पर आसानी से पूरा कर लिया इस तरह 3 विकेट की जीत में कोलकाता के लिए पानी में प्रवेश करनेदिल्ली के खिलाफ बुधवार को एकतरफा नजर आ रहे मुकाबले में लगातार विकेट खोकर मुश्किल में फंसी कोलकाता ने राहुल त्रिपाठी के छक्के से जीत हासिल की। दो गेंद पर टीम को 6 रन की जरूरत थी और इस खिलाड़ी ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई और फाइनल में पहुंचा दिया। 123 से 136 रन तक पहुंचने के बीच कोलकाता की टीम के 6 विकेट गिर गए। मतलब महज 13 रन बनाने में इन सभी विकटों को टीम ने गंवाया।