मेरठ में व्यापारी के नौकर से बदमाशों ने की लाखों की लूट
घर में फाइनेंस कंपनी चलाता था व्यापारी

इसी दौरान अचानक युवकों ने ने दोनों पर तमंचा तान दिया। और और ऑफिस में रखा 51 हजार रुपये, संजीव की दो अंगूठी और दो मोबाइल लूट कर फरार हो गए। संजीव के शोर मचाने पर मामले की जानकारी मिलने के बाद व्यापारियों में आक्रोश फैल गया।ग
ढ़ रोड की तरफ फरार हुए
घटना के बाद बाइक व स्कूटी से युवक गढ़ पीवीएस रोड की तरफ फरार होने बताये। पुलिस ने शास्त्रीनगर में कई जगह सीसी टीवी फुटेज देखी, जिसमें बाइक से दो संदिग्ध युवक कैद होने फुटेज में आए हैं। एल बलाॅक का इलाका हापुड़ रोड व लिसाड़ीगेट से सटा हुआ है। ऐसे में पुलिस मान रही है की लिसाड़ीगेट के गैंग ने वारदात को अंजाम दिया है।लूट की घटना के बाद संयुक्त व्यापार संघ के पूर्व महामंत्री अरुण वशिष्ठ, सुधांशु महाराज और दलजीत चौधरी सहित कई व्यापारी नेता मौके पर पहुंच गए। घटना की जानकारी के बाद मेडिकल और नौचंदी पुलिस सहित सीओ सिविल लाइन देवेश सिंह भी मौके पर पहुंचे। इस दौरान व्यापारी नेताओं ने शहर में जंगल राज का आरोप लगाते हुए अधिकारियों को खरी-खोटी सुनाई। बाद में एसपी सिटी विनीत भटनागर ने आश्वासन दिया की पुलिस जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार कर लेगी।