ब्लॉक् के खेलों में पचोकरा मेहरवान अली ब्लॉक जोया विद्यालय की दीपिका ने 50 /400,मीटर में प्रथम और अरमान सैफी ने 600 में मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया

आज नारायणपुर के सिख इंटर कॉलेज में आयोजित पंचायत जलालपुर धना की एकलौती बेटी ने जीती रेसआज दिनांक 3/12/2021 /04/12/2021 को ब्लॉक जोया में परिषद विद्यालय में ब्लॉक् स्तर पर सिख इंटर कालेज नारंगपुर ब्लॉक् जोया में खेलो का आयोजन किया गया खेलो का उदघाटन लोकप्रिय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जनपद अमरोहा श्रीमान चंद्र शेखर जी और खंड शिक्षा अधिकारी ब्लॉक जोया सुश्री प्रिंसी चौधरी जी डीसी सतवीर सिंह मनोज कुमार सतेन्द्र सिंह ब्लॉक पीटीआई श्री पुरुजीत सिंह ने मां सरस्वती की वंदना कर दीप प्रज्वलित कर हरी झंडी दिखाकर खेलो की शुरुआत की सबसे पहले 50 मीटर की बालिका प्राइमरी स्तर की दौड़ की गई जिसमें संविलियन विद्यालय यूपीएस पचोकरा मेहरवान अली ब्लॉक जोया की और न्याय पंचायत जलालपुर धना की इकलौती बेटी कुमारी दीपिका ने 50 मीटर और 400 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान की दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया जूनियर बालिका 400 मीटर में सम्बिका ने 3 स्थानऔर जूनियर बालक वर्ग में 600 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया जूनियर बालिका वर्ग में खो –खो में सिबोरा सबिलयन यूपीएस कैलसा ब्लॉक जोया को हराकर सबिलयन यूपीएस विद्यालय पचोकरा मेहरवान अली न्याय पंचायत जलालपुर धना ने खो –खो में प्रथम स्थान प्राप्त किया ग्राम पचोकरा मेहरवान अली का नाम रोशन किया जिले में दौड़ में दीपिका ने 50 और 400 मीटर में जिले मेंअपना स्थान सुरक्षित किया रेस में प्रथम आने पर और अरमान सैफी ने 600 मीटर में जिले में अपनी जगह बनाई जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारी और जिला अध्यक्ष विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन जनपद अमरोहा शाह नवाज़ खान सैफी साबरी डॉ विवेक शर्मा जिला मंत्री बीरेंद्र प्रताप सैनी ब्लॉक अध्यक्ष अमरोहा और मंडल अध्यक्ष विशिष्ट बीटीसी मुरादाबाद डॉ मुकेश कुमार पंवार और नीरज कुमार यादव जिला सरपरस्त जयविन्दर सिंह शैलजा यादव मोहम्मद हसन अनीस अहमद हाजी मुर्शल हुसैन हाजी बिसारद हुसैन सैफी शमीम अहमद ब्लॉक पीटीआई जोया श्री पुरुजीत सिंह विकास चौहान नरेश कौशिक संजीव शर्मा मोहम्मद हारून मतीन अहमद शमीम अहमद उस्मानी असरूद्दीन सैफी सलीम जावेद अजीम अख्तर सैय्यद शिवान क़ादरी शुमाल्या जावेद वसीम अब्बास रंजीत कुमार मोहम्मद गालिब प्रदीप कुमार ग्राम प्रधान आशू चौधरी विद्यालय के हेड मास्टर श्री शीशपाल यादव मसर्रत जहां नूर अफशां सैफी चंचल पाल इकवाल जहाँ सीमा रानी आहुति त्यागी विकास चौधरी उर्फ मोनू रजनी सतवंत कोर योगेंद्र सिंह जहागीर अहमद एआरपी हेवेन्द्र सिंह योगेश कुमार नाजिर अली पाशा विजेन्द्र सिंह सुरेन्द्र सैनी रहबर रजा अय्यूब अहमद संजीव कस्यप हीरा सिंह हेमा तिवारी एस आर जी सरताज अली आदि ने मुबारक बाद दी विद्यालय में खुसी का माहौल है ग्राम पचोकरा निवासी श्री विकास चौधरी उर्फ मोनू चौधरी ने खो खो की टीम को जितने पर500 रुपए का नगद पुरुस्कार दिया