उत्तर प्रदेशताज़ातरीन
कानपुर के हलीम मुस्लिम इंटर कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया हाफिज हलीम साहब का जन्म दिवस
समस्त कॉलेज के स्टाफ ने दुआ ए मगफिरत की

कानपुर। ।आज हलीम मुस्लिम इंटर कॉलेज मे मुस्लिम एसोसिएशन के महामंत्री हाजी अब्दुल हसीब साहब ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा हाफिज मोहम्मद हलीम साहब का जन्म दिवस मनाया गया।इस अवसर पर कुरान खानी के साथ साथ हाफिज मोहम्मद हलीम साहब के लिए दुआ ऐ मगफिरत की गई। प्रधानाचार्य मुस्ताक अहमद ने हलीम कॉलेज कि स्थापना और प्रगति के विषय में विस्तार से बताया।उप प्रधानाचार्य आजीम हुसैन ने कहा महामन्त्री हाजी अब्दुल हसीब साहब के कुशल नेतृत्व से ही आज हम लोग हलीम साहब के सपनों को साकार कर रहे हैं.हलीम ओल्ड बॉयज एसोसिएशन के हाजी मोहम्मद सलीस द्वारा हलीम साहेब के महान कार्यो पर प्रकाश डाला।इस मौके पर जावेद सईद , मोहम्मद अफजाल साहब उमेश मौर्य मोहम्मद शमीम सैयद मोहम्मद सईद आजम खान,सी बी यादव मासूम मलिक मोहम्मद नसीम के साथ कॉलेज का स्टाफ मौजूद था।