अपना देशउत्तर प्रदेशताज़ातरीन
कानपुर में भीषण सड़क हादसा, 2 लोगों की मौत:रोडवेज की बेकाबू बस ने टाट मिल चौराहे पर कई राहगीरों को रौंदा, 8 घायल

कानपुर नगर । आज नगर के टाटमिल के मुख्य चौराहे पर में रविवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां टाट मिल चौराहे पर एक बेकाबू इलेक्ट्रिक बस ने डिवाइडर तोड़ते हुए कई वाहनों को टक्कर मारते हुए राहगिरों को रौंद दिया। हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि सात से आठ लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों में दो की हालत गंभीर है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा रात करीब 11 बजे के आस-पास हुआ है। तेज रफ्तार एक इलेक्ट्रिक बस रेड लाइट के पास अनियंत्रित हो गई। जब तक आस-पास के लोग कुछ समझ पाते तब तक बस ने कई लोगों को रौंद दिया। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।बता दें कि टाट मिल चौराहा सबसे व्यस्त चौराहा है। कुछ लोगों ने बताया कि बस काफी तेज रफ्तार में जा रही थी। जिससे यह हादसा हुआ। हादसे के बाद चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई लोग अपनी जान बचाने को इधर-उधर भागने लगे मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए लोगों की सहायता की