रोटारैक्ट क्लब कानपुर ने किया 2 स्टार साइकिल चालकों का स्वागत
बंगलौर के दो साइकिल चालक गिनीज बुक रिकॉर्ड में दर्ज करना चाहते है नाम

कानपुर नगर । आज रोट्रैक्टर आर.टी.आर. दानुष और आर.टी.आर हेमन्त *शिशु मंदिर के रोट्रैक्ट क्लब* जो बंगलौर में हैं से 29 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों को कवर करते हुए 180 दिनों में 24000+ किलोमीटर साइकिल चलाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का प्रयास कर रहे हैं।11 जुलाई को बैंगलोर से अपनी यात्रा शुरू की।
यह किसी एक देश में साइकिल से सबसे लंबी यात्रा होगी। वे जो संदेश ले जा रहे हैं वह ग्लोबल वार्मिंग और साक्षरता के बारे में है। वे अपनी यात्रा पर स्थानीय लोगों और स्कूलों से मिलने की कोशिश करेंगे और उन्हें ग्लोबल वार्मिंग (रोटरी का नवीनतम क्षेत्र: पर्यावरण की रक्षा) के बारे में शिक्षित करेंगे और साक्षरता (बुनियादी साक्षरता, स्कूली शिक्षा और वयस्क साक्षरता) पर जागरूकता भी पैदा करेंगे।
यह कार्यक्रम रोटरी बैंगलोर व्हाइटफील्ड सेंट्रल (Dist.3190) द्वारा इंटरनेशनल फेलोशिप ऑफ साइक्लिंग रोटेरियन्स (Dist.3190), शिशु मंदिर के रोटारैक्ट क्लब, मैत्री एकोटेक प्राइवेट लिमिटेड, और डॉ दुर्गा प्रसाद रेड्डी (कार्डियोथोरेसिक सर्जन, बैंगलोर) के सहयोग से प्रायोजित है। )
हमारे लिए गर्व की बात है कि रो. गौरव तिवारी जी के अथक प्रयासों से हमे उन दोनों रोट्रक्टर्स का स्वागत करने का अवसर मिल रहा है।दिनांक 28/09/21 को दोपहर 3 बजे उनका आगमन राधे राधे रसोई में हुआ।रोटरैक्ट क्लब कानपुर स्टार तथा ख़ुशी फाउंडेशन ने मिलकर उनका उत्साह बढ़ाया,कल कानपुर से सुबह औरैया,इटावा, मैनपुरी होतेआगर,देहरादून,दिल्ली,लेह,करगिल होते हुए बैंगलोर वापस जाएंगे। इस मौके पर
डॉ बीना आर्या पटेल, रोटे./ रोट्र. गौरव तिवारी, रोटे./ रोट्र. राजीव अग्रवाल, पी. डी.आर. आर. पुष्पेन्द्र त्रिवेदी, रोट्र. शाकिर खान, रोट्र चंद्र भूषण यादव, रोट्र. अमन श्रीवास्तव, के. इस. वर्मा, नीतू सेंगर आदि उपस्थित रहें |