किंग्स इलेवन पंजाब ने केकेआर को 5 विकेट से रौंदा
शाहरुख शाहरुख खान रहे मैच के हीरो केएल राहुल ने बनाए 67 रन

नई दिल्ली । आज आईपीएल के 44 वे में मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने शाहरुख खान के शानदार प्रदर्शन की बदौलत केकेआर को 5 विकेट से हरा दिया आपको बता दें की जैसे IPL 2021 आगे बढ़ रहा है, मैचों का रोमांच भी बढ़ता जा रहा है। नॉकआउट मुकाबलों में शामिल होने वाली कुछ टीमों का चेहरा साफ हो रहा है, तो वहीं अभी कुछ टीमों के बीच प्लेऑफ में शामिल होने के लिए जद्दोजहद जारी है। आज टूर्नामेंट का 45वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जा रहा है। टॉस गंवाकर पहले खेलते हुए KKR ने 20 ओवर के खेल में 165/7 का का भारी-भरकम स्कोर बनाया था किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से केएल राहुल 67 और मयंक शर्मा की शानदार बल्लेबाजी रही केएल राहुल और महेश शर्मा के बीच 70 रनों की साझेदारी के लिए साथ करो मैच के आखिरी ओवर में केएल राहुल 67 रन बनाकर आउट हुए

चक्रवर्ती ने कराई KKR की वापसी
टारगेट का पीछा करचे हुए पंजाब की शुरुआत बढ़िया रही और पहले विकेट के लिए मयंक अग्रवाल और केएल राहुल ने 70 रन जोड़े। इस पार्टनरशिप को तोड़ने का काम वरुण चक्रवर्ती ने मयंक (40) को आउट कर किया। अपने अगले ही ओवर में उन्होंने निकोलस पूरन (12) को भी आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। KKR को तीसरी सफलता एडेन मार्करम (18) के रूप में मिली। आउट होने से पहले मार्करम ने राहुल के साथ तीसरे विकेट के लिए 45 रन जोड़े। उनकी विकेट सुनील नरेन ने चटकाई।
मार्करम के विकेट के बाद दीपक हुड्डा भी जल्दी ही पवेलियन लौट गए। हुड्डा (3) की विकेट शिवम मावी ने हासिल की।