उत्तर प्रदेश
कानपुर के फजल गंज इलाके में हुए 3 मर्डर से थर्राया पूरा इलाका
कानपुर के फजल गंज इलाके में हुए 3 मर्डर से थर्राया पूरा इलाका

कानपुर । आज कानपुर नगर में एक बार फिर से ट्रिपल हत्याकांड के बाद समझ गया ताजा मामला कानपुर के फजल गंज थाना क्षेत्र का है जहां पर बेखौफ बदमाशों ने पुलिस के इकबाल को चुनौती देते हुए शहर में ताबड़तोड़ हत्याओ की झड़ी लगा दी है बीते 24 घँटे में शहर में 6 लोगों को मौत के घाट उतारा जा चुका है। ताजा मामला शहर के फजलगंज थाना क्षेत्र का है जहाँ बस डिपो के पास एक घर के आगे बनीं दुकान में तीन लोगो की हत्या कर दी गई। तीनों के शव एक रस्सी में बंधे पाए गए हैं। घटना की सूचना पुलिस को स्थानीय लोगों ने दी है। पुलिस मौके पर पहुंच कर जाँच में जुट गई है एक युवक, महिला और बच्चे के शव देखे गए हैं। जिनकी पहचान फजलगंज में प्रेम किशोर प्रोविजन स्टोर के मालिक प्रेम किशोर पत्नी गीता, बेटा नैतिक है। अभी यह साफ नहीं कि तीनों की हत्या कैसे की गई है।