
कानपुर। आज कानपुर में एक बड़ा हादसा हो गया जब कल्यानपुर में लड़की की हत्या या आत्महत्या का सनसनीऽेज मामला सामने आया है। आपको बता दे कि थाना कल्यानपुर के इंदिरा नगर स्थित गुलमोहर रेजीडेंसी में ये लड़की बाहर से आई थी। लड़की का नाम और कहां की रहने वाली हैं। अभी पुलिस को ये पता नहीं लग पाया है। अपार्टमेंट में लड़की ये किससे मिलने आई थी और अपार्टमेंट के 10वीं बिल्डिंग से किसी ने इसे फेंका है या गिर गई है। अभी पुलिस ने कोई जानकारी नहीं दी है। आपको बता दे कि इस आपर्टमेन्ट में 12 मंजिल का अपार्टमेंट बना हुआ है। जिस 10वें फ्रलोर के अपार्टमेंट से ये लड़की नीचे गिरी, वो प्रदीप वैश्य का बताया जा रहा है। इनके पिता डा- एसके वैश्य 11वें मंजिल के अपार्टमेंट रहते हैं। हाई प्रोफाइल मामला होने की वजह से पुलिस ने भी बेहद सतर्कता के साथ जांच शुरू कर दी है। हालांकि प्रदीप वैश्य कहां है, इसकी जानकारी नहीं हो पाई है।