शिक्षा जगत के क्षेत्र में अपना विशेष योगदान देने वाली शिक्षकों को रोटरेक्ट क्लब द्वारा किया गया सम्मानित
हलीम मुस्लिम इंटर कॉलेज कानपुर में आयोजित हुआ सम्मान समारोह

कानपुर नगर। आज कानपुर नगर के हलीम मुस्लिम इंटर कॉलेज में रोट्रेक्ट क्लब द्वारा हलीम मुस्लिम इंटर कॉलेज चमनगंज शिक्षा जगत में अपना विशेष योगदान देने के लिए कॉलेज के विभिन्न शिक्षकों एवं कॉलेज प्रबंधक मोहम्मद सायम को प्रशस्ति पत्र एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में बोलते हुए कालेज के वॉइस प्रधानाचार्य आजिम हुसैन ने कहा कि जिस तरह से हमारा कॉलेज आज उत्तर प्रदेश के सबसे प्रतिष्ठित कॉलेजों में से एक है यह हमारे में गौरव की बात है हम आगे भी अपने कॉलेज को ऊंचाइयों की बुलंदी पर पहुंचाने के लिए अपनी पूरी कोशिश करते रहेंगे आज जहां हमारा कॉलेज ऊंचाइयों को बुलंदियों को छू रहा है इसके लिए हमारा शिक्षक स्टाफ एवं हमारा मैनेजमेंट भी काफी मेहनत कर रहा है हमारा यह कॉलेज मुस्लिम एसोसिएशन कानपुर द्वारा संचालित किया जाता है जिसके लिए एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी हाजी अब्दुल हसीब इराकी जो कि गरीब बच्चों के भविष्य को सुधारने के लिए वह काफी अपने स्तर से काफी मेहनत करते हैं कॉलेज में शिक्षा ग्रहण कर रहे गरीब और बेसहारा छात्र-छात्राओं की पूरे वर्ष भर की फीस मुस्लिम एसोसिएशन द्वारा अदा की जाती है
- इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोटरी क्लब कानपुर के अध्यक्ष रो सुशील चक हमें सभी पदाधिकारियों एवं कालेज स्टाफ का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए गौरव की बात है कि मैं आज इस कॉलेज में आया इस कार्यक्रम के गेस्ट ऑफ ऑनर रोटेरियन राजीव अग्रवाल एवं प्रबंधक मोहम्मद सायम रहे।
शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए इन शिक्षकों को किया गया सम्मानित -सीबी यादव, मो0-शमीम, सुहेल सैयद, वकील अहमद खान ,सैयद समर सिद्दीकी,मो0 आजम खान, उमेश मौर्य,शैलेश तिवारी, सैयद मोहम्मद सईद तथा मोहम्मद खालिद लारी जी रहे। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए।जिसमें कार्यक्रम का संचालन अंजलि श्रीवास्तव ने और धन्यवाद प्रस्ताव समर सिद्दीकी ने किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में सचिव रोट्रै0 राहुल गुप्ता,रोट्रै0 अतुल मिश्रा रो/रोट्रै0 गौरव तिवारी ,रोट्रै0 मकसूद खान,रोट्रै0 अमन श्रीवास्तव,रोट्रे देवांश भाटिया, रोट्रै0 शाक़िर खान, रोट्रै0 स्नेहा, कॉलेज के प्रबंधक मोहम्मद सायम प्रिंसिपल मुस्ताक अहमद ,अजीम हुसैन, मोहम्मद आजम खान, शैलेंद्र तिवारी, मासूफ मलिक आशुतोष त्रिपाठी सहित स्कूल के अध्यापक,छात्राएं उपस्थित रही।