92 रन पर सिमटी आरसीबी की पारी केकेआर के गेंदबाजों ने किया कमाल

नई दिल्ली। आईपीएल का 31वां मैच अबू-धाबी में कोलकाता नाइट राइडर्स और रायल चौलेंजर्स बैंगलोर के बीच ऽेला जा रहा है। इस मैच में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी के बल्लेबाज केकेआर की गेंदबाजी के सामने पूरी तरह से धराशाई हो गए और 19 ओवर में सिर्फ 92 रन पर आलआउट हो गए। केकेआर को जीत के लिए 93 रन बनाने हैं। आज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की टीम को पहला झटका 10 रन के कुल स्कोर पर लगा जब कप्तान विराट कोहली 5 रन बनाकर प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर गेंद पर आउट हो गए। दूसरा झटका आरसीबी को देवदत्त पडीक्कल के रूप में लगा, जो 20 गेंदों में 22 रन बनाकर लाकी फर्ग्युसन की गेंद पर दिनेश कार्तिक के हाथों कैच आउट हुए। तीसरे विकेट के रूप में श्रीकर भरत आउट हुए, जो 16 रन बनाकर आंद्रे रसेल की गेंद पर शुभमन गिल के हाथों कैच आउट हुए। उसका चौथा झटका एबी डिविलियर्स के रूप में लगा जो आंद्रे रसेल की गेंद पर बिना ऽाता ऽोले पवेलियन लौटे। उनको रसेल ने क्लीन बोल्ड किया। ग्लेन मैक्सवेल ने निराश किया और वो वरुण की गेंद पर 10 रन पर आउट हुए। वरुण चक्रवर्ती ने सचिन बेबी को भी 7 रन पर आउट किया। जैमीसन 4 रन बनाकर रन आउट हो गए। हर्षल पटेल 12 रन पर लाकी फर्ग्यूसन की गेंद पर आउट हुए।